माइग्रेन के मरीजों के लिए खतरनाक हो सकती ये खाने की चीजें

माइग्रेन की समस्या में सिर में तेज दर्द होना आम है। कई बार तो यह दर्द असहनीय हो जाता है।

लेकिन दर्द ज्यादा बढ़ने पर दवाई से काम चलता है।

लेकिन दवाई के साथ आपको कुछ परहजे भी होते है, जिनका पालन करना जरुरी है।

बता दें कि माइग्रेन पीड़ित व्यक्ति को उल्टी, चक्कर आना, थकान महसूस होना आम बात होती है।

अधिक नमक

माइग्रेन की समस्या वाले इंसान को नमक का ज्यादा सेवन से नहीं करना चाहिए। इसे आपके सिर में दर्द ज्यादा बढ़ सकता है।

चॉकलेट

माइग्रेन से पीडित व्याक्ति को सलाह दी जाती है कि चॉकलेट के सेवन भी सिर दर्द को ट्रिगर कर सकता है।

आर्टिफिशियल शुगर

अपने टेस्ट के लिए अगर आप भी आर्टिफिशियल शुगर का इस्तेमाल करते है, तो सावधान हो जाए इसे माइग्रेन के दर्द बढ़ सकता है।

चाय कॉफी

चाय-कॉफी का ज्यादा सेवन भी आपकी परेशानी को बढ़ा सकता है। दर्द से बचने के लिए आपको चाय-कॉफी का सेवन नाम मात्र करना चाहिए।

अचार

फर्मेटेड फूड और मसालेदार चीजों में पाए जाने वाला टाइरामाइन माइग्रेन के दर्द को बढ़ा सकता है।

प्रोसेस्ड मीट

मीट में पाए जाने वाला नाइट्राइट माइग्रेन की समस्या को बढ़ा सकता है।

हर महीने मिलेंगे 11 हजार, आज ही निवेश करें LIC पॉलिसी में

Click here