Wed, 19 Jul 2023
हरियाणा की ये लड़की 22 की उम्र में पहली ही बार में बनी IPS और फिर IAS
Sahab Ram
दिव्या तंवर हरियाणा के महेन्द्रगढ़ के एक छोटे से गांव की बेटी हैं।
दिव्या तंवर ने शुरू में सरकारी स्कूलों में अपनी पढ़ाई की है।
दिव्या के पिता की मौत 2011 में हुई जिसके बाद परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
दिव्या तंवर ने सिर्फ 22 साल की उम्र में IPS बनने का सपना पूरा किया।
लेकिन अगले ही साल 23 की उम्र में IAS बनने में सफलता प्राप्त की।
दिव्या ने यूपीएससी परीक्षा 2021 में 438वीं रैंक हासिल करके IPS पद को हासिल किया था।
हालांकि, उनके लक्ष्य IAS था फिर यूपीएससी परीक्षा 2022 में 105वीं रैंक हासिल की थी।
दिव्या ने बिना कोचिंग के ही पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी।