मां- बाप ने दोस्तों के घूमने जाने से रोका, तो गुस्साए युवक ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, घर में मचा कोहराम
Haryana News: आधुनिकता के इस युग में आज के युवा अपनी शालीनता खोते जा रहे हैं। इसी से जुड़ा ताजा मामला हरियाणा के पानीपत जिले से सामने आया है। यहां एक युवा अपने दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने की जिद कर रहा था लेकिन मां- बाप ने उसे रोक दिया। बस इसी बात से आहत होकर उसने अपनी जिंदगी को ही दांव पर लगा दिया और ट्रेन के नीचे आकर खुदकुशी कर ली।
गांव महराणा निवासी मौजूदा सरपंच प्रवीण ने बताया कि उसका चचेरा भाई 21 वर्षीय पुष्पेंद्र ताइक्वाइंडों का गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी था। सोमवार को उसने अपने पिता राजेंद्र को कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने जाना चाहता है।
पिता ने कहा कि अभी पहाड़ी राज्यों में हालात ठीक नहीं है। जगह- जगह सड़कें धंस रही है। इसलिए वह कुछ दिन रूक कर चला जाए। लेकिन वह सोमवार को ही जाने की जिद पर अड़ा रहा। पिता के फिर से मना करने पर वह घर से बाइक लेकर निकल गया और कुछ देर बाद GRP से पुष्पेंद्र के सुसाइड किए जाने की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को मौके से सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। मृतक पुष्पेंद्र दो बहनों का इकलौता भाई था। ऐसे में भाई की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।