यो हरियाणा है प्रधान ! हाड़े 106 साल की दादी भी गोल्ड मैडल ल्यावे से ! 106 साल की दादी न दौड़ में जित्या गोल्ड मैडल !
Haryana News: सोमवार से युवरानी महेंद्र कुमारी की स्मृति में देहरादून में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आगाज हो गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से आए करीब 800 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 5 वर्ष की आयु से लेकर 106 वर्ष की आयु तक के खिलाड़ी प्रतिभागी कर रहे हैं।
हरियाणा की दादी का जलवा
सोमवार को इस प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण का केंद्र हरियाणा के चरखी दादरी की रहने वाली 106 वर्षीय रमाबाई रही। उन्होंने 100, 200 मीटर दौड़ में भाग लेकर गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने शॉटपुट इवेंट में भी अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत सभी को हैरत में डाल दिया।
वहीं सरकारी नौकरी से रिटायर हरियाणा निवासी 74 वर्षीय जय सिंह मलिक ने 3000 मीटर की वॉक में जीत हासिल करके गोल्ड मेडल अपने नाम किया, जबकि उनकी 70 वर्षीय धर्मपत्नी रामरति देवी ने 3 किलोमीटर की वॉक में हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
संस्था की अध्यक्ष जीत कौर का कहना है कि एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 5 वर्ष की आयु से लेकर 100 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा खेलों के प्रति रुझान को बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष किसी ना किसी राज्य में इस चैंपियनशिप का आयोजन किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि जब बुजुर्ग इस तरह का हौसला रख सकते हैं तो युवाओं को भी इनसे प्रेरित होकर खेल मैदान में दमखम दिखाना चाहिए।